कवर्धा नगर में संचालित संस्कार पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया जिसमें बहनों द्वारा भाइयों को राखी बांधा गया इस पर्व के आयोजन में विद्यालय के सभी छात्रों ने राखियां सजावट की प्रतियोगिता रखी साथी साथ थाल सजावट , दीप सजावट की प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर के भाग लिए राखी सजा प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी के छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगा धागों से स्वच्छ चित्र वाला राखी तैयार किया गया जो उक्त कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन में रहा कक्षा आठवीं की छात्रा वंशिका यादव द्वारा थाल सजा में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा साथ ही साथ विद्यालय में इस अवसर पर चित्रकार का वह रंगोली का प्रतियोगिता आयोजित किया गया था विद्यालय के संस्कृत प्रमुख सुश्री तामेश्वरी यादव ने बताया कि छात्रों के साथ-साथ इस कार्यक्रम की तैयारी में विद्यालय की समस्त कक्षा शिक्षक बच्चों के सहयोग के लिए सहभागी हैं साथ ही साथ पालक भी इस कार्यक्रम में सहभागी रहे अप कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधान पाठक श्री अरविंद सिंह द्वारा मां सरस्वती पूजा के बाद किया गया
कवर्धा संस्कार पब्लिक स्कूल में भाई बहनों का उत्सव मनाया गया हर्षो उल्लास के साथ
FOLLOW US
डेली न्यूज़ अपडेट के लिए अभी जुड़े हमारे सोशल मीडिया ग्रुप से ऊपर फेसबुक व्हाटस्प या इन्स्टाग्राम को क्लिक करे
RELATED ARTICLES