पी.जी.महाविद्यालय बेमेतरा में प्राचार्य डॉक्टर परमेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। डॉक्टर चंद्रवंशी जी 30 सितंबर को अपने अमूल्य जीवन के छणो में 41 वर्ष 11 माह 17 दिन की प्रशासनिक सेवा में रहते हुए राष्ट्र हित और छात्र हित में सेवा प्रदान करते हुए सेवानिवृत्त हुए
डॉक्टर चंद्रवंशी जी कबीरधाम जिले के ग्राम नेऊरगांव खुर्द बोड़ला ब्लॉक में जन्म हुए। इनका स्कूल शिक्षा पोंडी और बोड़ला में हुआ। महाविद्यालयीन शिक्षा राजनादगांव के दिग्विजय कॉलेज में एम. फिल. और पी. एच. डी. गुरुघासीदास विश्व विद्यायल में किये
सेवा के दौरान डॉक्टर चंद्रवंशी जी प्राचार्य के रूप में पी. जी. महाविद्यालय कवर्धा, गंडाई महाविद्यालय, महिला महाविद्यालय बेमेतरा, पी. जी. महाविद्यालय बेमेतरा में अपना अमूल्य सेवा प्रदान किएपी जी महाविद्यालय के प्राचार्य रहते हुए पी जी कॉलेज बेमेतरा को प्रदेश के सबसे अच्छे महाविद्यालय के रूप में पहचान दिलाया। बेमेतरा जिले के सभी विद्यालयों के प्राचार्य , प्राध्यापक, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थियों , पत्रकार, मित्रो ने बहुत की यादगार बिदाई दी।
इस अवसर पर पी. जी. महाविद्यालय के सभी प्रोफेसर, व्यख्याता, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्रों ने विदाई समारोह का आयोजन कर डॉक्टर चंद्रवंशी को भावपूर्ण विदाई दिए
प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत दिन समाज और परिवार के लोगो ने डॉक्टर चंद्रवंशी का भव्य स्वागत किया
इस अवसर पर समाज के लोगो ने कहा कि अब डॉक्टर चंद्रवंशी के अनुभव और ज्ञान का उपयोग समाज हित में और जनकल्याण में रहेगा