Site icon NaiPrabhat

श्री गंगाराम साहू बने बोडला ब्लॉक निजी स्कूल संघ के अध्यक्ष

बोडला, 7 अक्टूबर 2024: आज बोडला ब्लॉक निजी स्कूल संघ ने अपनी नई कार्यकारिणी समिति का चुनाव सर्व सहमति से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया । इस चुनाव में श्री गंगाराम साहू को अध्यक्ष के रूप में चुना गया , जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए श्री सुमन लाल बघेल, सह सचिव श्री वीरेन्द्र कुर्रे , कोषाध्यक्ष श्री भागवत साहू , संरक्षक के रूप में श्री दीपक चंद्रवंशी , दिनेश साहू जी , श्री राकेश साहू जी को चयन किया गया।

 

इस अवसर पर कावर्धा निजी स्कूल संघ (केपीएसए) के अध्यक्ष श्री अश्विनी श्रीवास, उपाध्यक्ष श्री एस.एन. यादव, और श्री पवन देवांगन जी श्री भूपत राम साहू जिला सह सचिव भी उपस्थित रहे। सभी ने नई समिति को अपनी शुभकामनाएं दीं और क्षेत्र के शैक्षणिक विकास के लिए मिलकर काम करने पर जोर दिया गया। जिला स्तरीय खेलकूद के सम्बद्ध में चर्चा हुई सभी विद्यालय को सम्मलित होने का आग्रह किया गया ।

आगामी बैठक में किसी कारण वस जो विद्यालय प्रमुख उपस्थित नहीं हो पाए हैं उन्हें संगठन में शामिल करने हेतु प्रयास एवं प्रेरित किया जाएगा ।

जिससे हमारा बोड़ला ब्लाक प्राइवेट स्कूल मजबूत संगठित बना रहे ।

 

Exit mobile version