spot_img
HomeCultural&Artsस्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिवस को संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चो ने...

स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिवस को संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चो ने प्रस्तुत किए विभिन्न देश भक्ति कार्यक्रम आजादी उत्सव के रूप में मनाया गया

- विज्ञापन -spot_img

कवर्धा नगर में संचालित संस्कार पब्लिक स्कूल के कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिवस को आजादी उत्सव के रूप में मनाया विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा इस पर्व को  मनाया इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों के बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीत कविता भाषण व नित्य द्वारा अपना प्रदर्शन प्रदर्शित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केरूप में पालक समूह से श्रीमती प्रियंका तिवारी, कलेश झरिया और श्रीमती उतरा देवी जी के साथ साथ विद्यालय के प्रधान पाठिका सुश्री रेणुका टंडन मैडम मंच में रहे कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती पूजा से प्रारंभ हुआ के बाद नन्हे बच्चों द्वारा भगत सिंह, रानी दुर्गावती , झांसी को रानी, गांधी जी, चंद्रशेखर आजाद, चाचा नेहरू, इंडियन आर्मी आदि के रूप में  फैंसी ड्रेस का प्रदर्शन किया गया बच्चो द्वारा विभिन्न देश भक्ति गीत और कविता तैयार कर प्रस्तुति दिया गया विभिन्न देश भक्ति गीत में नृत्य प्रस्तुत किया गया साथ ही साथ स्वतंत्रता दिवस पर चित्रकला , रंगोली, भाषण, कक्षा सज्जा जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चो का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप साहू सर के द्वारा किया गया उक्त पूरे कार्यक्रम में सभी नर्सरी के शिक्षिकाओ व पालकों का सहयोग स्मरणीय रहा के लिए विद्यालय के प्राचार्य श्री नरेंद्र पटेल ने आभार प्रकट करते हुए सभी को धन्यवाद अर्पित किए

 

 

- विज्ञापन -spot_img
Ashwani Shriwas
Ashwani Shriwas
Director of Sanskar Public School Kawardha(kabirdham)

FOLLOW US

डेली न्यूज़ अपडेट के लिए अभी जुड़े हमारे सोशल मीडिया ग्रुप से ऊपर फेसबुक व्हाटस्प या इन्स्टाग्राम को क्लिक करे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular