रायपुर : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत ‘स्कूल रेडीनेस‘ कार्यक्रम- कक्षा 1 के बच्चों के लिए 3 माह का खेल आधारित शाला तैयारी के कक्षा संचालन शिक्षा सत्र 2024-25 हेतु कक्षा 1 पढ़ाने वाले शिक्षकों के 10 दिवसीय वर्चुअल प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण का आयोजन एससीईआरटी रायपुर द्वारा एससीईआरटी के संचालक श्री राजेंद्र कुमार कटारा के मार्गदर्शन में 13 मई से 17 मई 2024 तक एवं 20 मई से 24 मई 2024 तक किया गया।
इस 10 दिवसीय वर्चुअल प्रशिक्षण में कक्षा एक पढ़ाने वाले शिक्षकों का पंजीयन अनिवार्य था, जिसमें लगभग 30 हजार शिक्षक पंजीकृत हुए और शिक्षकों ने प्रशिक्षण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। प्रशिक्षण में शिक्षकों की उपस्थिति लगभग 13 हजार से ज्यादा रही एवं यूट्यूब से व्यू लगभग 20 हजार से ज्यादा रही। साथ ही प्रतिदिन आकलन में लगभग 10 हजार शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की है।
आइये समझते है स्कूल रेडीनेस‘ कार्यक्रम क्या है :
वर्तमान समय में शिशु शिक्षा एवं देखभाल (ई.सी.स.ई.) की सभी तक पहुँच नहीं होने के कारण बच्चों का एक बड़ा हिस्सा प्रथम कक्षा में प्रवेश पाने के कुछ ही हप्तों बाद अपने सहपाठियों से पिछड़ जाता है। इसलिए एन.सी.ई.आर.टी. और एस.सी.ई.आर.टी. के द्वारा कक्षा-1 के विद्यार्थियों के लिए अल्पकालीन तीन महीने का प्ले-आधारित स्कूल तैयारी माड्यूल बनाया जाएगा, जिसमें गतिविधियाँ और वर्कबुक होंगी जिनमें अक्षर, ध्वनियाँ, शब्द, रंग, आकार,संख्या आदि शामिल होंगे। इस माड्यूल को क्रियान्वित करने के लिए सहपाठियों और अभिभावकों का भी योगदान लिया जाएगा। इससे यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि हर विद्यार्थी स्कूल के लिए तैयार है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020
स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम बच्चों को आवश्यक शिक्षा, व्यक्तिगत प्रबंधन, कक्षा की बहुमुखी प्रतिभा और समूह सीखने की क्षमताओं सहित मौलिक शैक्षणिक कौशल में प्रशिक्षण देने पर केंद्रित है, जो प्रभावी स्कूल एकीकरण के लिए आवश्यक है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में ढाँचागत बदलाव के अंतर्गत शिक्षा के शुरूआती चरण की रूपरेखा इस प्रकार बताई गई है-
इस 10 दिवसीय वर्चुअल प्रशिक्षण को मास्टर ट्रेनर के माध्यम से इस वर्चुअल प्रशिक्षण में प्रतिदिन ‘स्कूल रेडीनेस‘ कार्यक्रम के संचालन और उनके विभिन्न गतिविधियों के बारे में जैसे- ‘स्कूल रेडीनेस‘ कार्यक्रम एक परिचय, शिक्षकों के लिए दिशा-निर्देश एवं कार्यक्रम समय-सारणी, स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के लक्ष्य, कार्यक्षेत्र एलओएस, गतिविधियाँ, लक्ष्य बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली को बनाए रखना, बच्चों को प्रभावशाली संप्रेषक बनना, बच्चों का सीखने के प्रति उत्साह एवं अपने आसपास से जुड़ाव, भाषा एवं साक्षरता कौशलों का विकास, संख्यात्मकता, पर्यावरण और वैज्ञानिक सोच, आकलन तथा समावेशी शिक्षा, रचनात्मकता व सौन्दर्य विकास हेतु कला व शिल्प गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा, विभिन्न उदाहरणों और गतिविधियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के सहायक संचालक डॉ. एम. सुधीश ने शिक्षकों का मार्गदर्शन किया।
एससीईआरटी के कार्यक्रम प्रभारी डॉ. जयभारती चंद्राकर, श्री सुनील मिश्रा, मास्टर ट्रेनर श्री पी.आर. साहू, डॉ. जेस्सी कुरियन, श्रीमती विद्या ड़ागे, श्रीमती प्रीति सिंह, श्रीमती मधु दानी, श्री दीपेश पुरोहित, श्री द्रोण साहू, श्री जागेश्वर प्रसाद साहू ने प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. भास्कर देवांगन ने किया।