संस्कार पब्लिक स्कूल कवर्धा: कबीरधाम जिले में संचालित संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चे माननीय उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के हाथो हुए सम्मानिनित , कबीरधाम जिले के प्रवास के दौरान जिले के मेघावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के रूप कक्षा 10 के बच्चो को पांच पांच हजार व कक्षा 12 के छात्रों को दस दस हजार का चेक प्रदान किया।उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में चेक प्रदान किया। उक्त कार्यक्रम में संस्कार पब्लिक स्कूल कवर्धा के मेघावी छात्र शिवम सिंह ठाकुर 95 प्रतिशत, छात्र उर्वशी कश्यप 92 प्रतिशत, को श्री शर्मा जी के द्वारा चेक प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने और आईएएस, आईपीएस, राज्य प्रशासनिक के उच्च पदों और डॉक्टर, इंजीनियर के क्षेत्रों में बेहतर कैरियर निर्माण के लिए मनोबल बढ़ाया। उन्होंने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की सीख दी और कहा कि कड़ी मेहनत से ही हम सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ सकते है। सफलता की कोई शार्ट कट नही होता। उपमुख्यमंत्री ने कहा की आगे बढ़ने के लिए बेहतर संगति भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
उक्त कार्यक्रम में माननीय उपमुख्यमंत्री जी के साथ साथ जिला कलेक्टर, जिला शिक्षाधिकारी व जिले अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे
विद्यालय के प्राचार्य श्री नरेंद्र पटेल के साथ साथ संस्कार परिवार के सभी सदस्यो के बच्चो को बधाई व शुभकामनाएं दिए