CG News Kawardha Loharidih : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने उपसरपंच का घर जलाने और आगजनी में एक व्यक्ति की मौत के मामले के आरोपी की जेल में मौत के बाद कबीरधाम(कवर्धा) के एएसपी विकास कुमार को निलंबित कर दिया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए गए है। साथ ही मृतक प्रशांत साहू के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की गई है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देेखते हुए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
CG News Kawardha Loharidih: सीएम साय ने कलेक्टर और एसपी को हटाया
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारीडीह प्रकरण में एक के बाद एक तीन लोगों की मौत के बाद प्रशासनिक विफलता के आरोपों से घिरे कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी डा. अभिषेक पल्लव को शुक्रवार को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर गोपाल वर्मा को कलेक्टर और राजेश कुमार अग्रवाल को एसपी नियुक्त किया गया है। सीएम साय ने पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं।
CG News Kawardha Loharidih: पुलिस ने मृतक के साथ की मारपीट
डिप्टी सीएम ने बताया कि मृतक के परिजनों और गांव वालों ने पुलिस के बड़े अधिकारियों पर पिटाई का आरोप लगाया था। उन्होने मुलाकात के दौरान पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इसे देखते हुए जब तक माहौल शांत नहीं हो जाता परिजनों की देखभाल भी सरकार की जिम्मेदारी होगी।
बिसरा को जांच के लिए भेजा
गृहमंत्री ने बताया कि घटना के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है। साथ ही बिसरा को जांच के लिए भी भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच में यदि कोई बात आती है तो उस पर आगे और कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकरण में लापरवाही बरतने और दोषी लोगों को बक्शा नहीं जाएगा। बता दें कि डीजी जेल हिमांशु गुप्ता ने कवर्धा जिला जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान रजिस्टर में एंट्री थी कि जब ग्रामीणों को जेल दाखिल किया गया तो चोट के निशान थे। आईजी का कहना है कि इस प्रकरण में लीड एएसपी विकास कुमार कर रहे थे। ऐसे में जो अधिकारी लीड कर रहे थे उनकी जिम्मेदारी होती है। आईपीएस अधिकारी विकास कुमार कबीरधाम जिले में बीते 7 माह से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर थे।