कबीरधाम[पंडरिया ] : “मोर दुवार साय सरकार” आवास प्लस सर्वेक्षण विशेष पखवाड़ा
जिला कबीरधाम अंतर्गत जनपद पंचायत पंडरिया के माननीय विधायिका श्रीमती भावना बोहरा के द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना(ग्रामीण) अंतर्गत आवास+ 2.0 सर्वे के माध्यम से छूटे हुए पात्र हितग्राहियों का सांकेतिक सर्वे कार्य संपन्न किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत पुसेरा के पूर्ण आवासो में गृह प्रवेश कराया गया और आवास हितग्रहियो को उपहार भी भेट किये गये
इस विशेष पखवाड़े में जनपद पंचायत पंडरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जनपद सीईओ) सर व प्रधान मंत्री आवास के ब्लॉक को-आर्डीनेटर श्री दीपेश चंद्राकर सर साथ ही ग्राम पंचायत के कर्मचारी,जनप्रतिनिधि और ग्राम के ग्रामीण जन उपस्थित रहे इसी कड़ी में माननीय विधायिका महोदया द्वारा आवास सर्वेक्षण को लेकर उचित दिशा निर्देश भी दिए और वर्त्तमान सरकार की जनता के प्रति समर्पित जनकल्याणकारी योजना – प्रधान मंत्री आवास (ग्रामीण) का भी गुणगान किया |