spot_img
HomeTechnologyLava Yuva 5G मोबाईल का पॉकेट फ्रेंडली 5g मोबाईल लांच ये है...

Lava Yuva 5G मोबाईल का पॉकेट फ्रेंडली 5g मोबाईल लांच ये है इनके रेट और फीचर्स

- विज्ञापन -spot_img

Lava Yuva 5G Launched: होम ग्रोन स्मार्टफोन ब्रांड Lava ने आज (30 मई 2024) को देश का सबसे
सस्ता और पॉकेट फ्रेंडली  5G स्मार्टफोन Lava Yuva 5G को लॉन्च कर दिया है। Lava Yuva 5G स्मार्टफोन 64GB और 128GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया गया है। ब्रांड ने खुलासा किया है कि फोन जेन-जी ग्राहकों अर्थात जो महंगी मोबाइल एफोर्ट नहीं कर पाते को टारगेट कर लाया गया है। इस फोन में एक गोल कैमरा मॉड्यूल के साथ एक इन-फैशन बॉक्सी डिजाइन और एक हाई परफॉरमेंस बजट रेंज प्रोसेसर है। फोन में 50MP का कैमरा है जिससे शानदार तस्वीरें क्लिक करी जा सकेंगी।

Lava Yuva 5G की कीमत और उपलब्धता
लावा ने इस फोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है:
>पहला : 4GB रैम + 64GB स्टोरेज: 9,499 रुपये
>दूसरा : 4GB रैम + 128GB स्टोरेज: 9,999 रुपये

  • Lava Yuva 5G के फीचर्स
    > लावा युवा 5G UNISOC T750 प्रोसेसर और 5,000 एमएएच बैटरी दी गई।
    > इस 5G स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.52-इंच HD+ डिस्प्ले है।
    > साथ ही  स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और 2MP का कैमरा सेंसर और फ्रंट पर 8MP का कैमरा सेंसर है।

this pic credited by mint

  • >इस फोन में एक गोल कैमरा मॉड्यूल के साथ एक इन-फैशन बॉक्सी डिजाइन भी है जो इस फोन के लुक को और बढ़ता है ।
  • > स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता। कंपनी ने एंड्रॉयड 14 और दो साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है।

Lava Yuva 5G के अन्य  फीचर्स 
> कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें पोर्ट्रेट, स्लो मोशन, टाइमलैप्स, ऑडियो नोट, मोशन फोटो, अल्ट्रा-रिज़ॉल्यूशन, ब्यूटी, एचडीआर, नाइट, एआई, प्रो, पैनोरमा जैसे फीचर के साथ आता है।

- विज्ञापन -spot_img

FOLLOW US

डेली न्यूज़ अपडेट के लिए अभी जुड़े हमारे सोशल मीडिया ग्रुप से ऊपर फेसबुक व्हाटस्प या इन्स्टाग्राम को क्लिक करे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular