Site icon NaiPrabhat

Lava Yuva 5G मोबाईल का पॉकेट फ्रेंडली 5g मोबाईल लांच ये है इनके रेट और फीचर्स

Lava Yuva 5G Launched: होम ग्रोन स्मार्टफोन ब्रांड Lava ने आज (30 मई 2024) को देश का सबसे
सस्ता और पॉकेट फ्रेंडली  5G स्मार्टफोन Lava Yuva 5G को लॉन्च कर दिया है। Lava Yuva 5G स्मार्टफोन 64GB और 128GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया गया है। ब्रांड ने खुलासा किया है कि फोन जेन-जी ग्राहकों अर्थात जो महंगी मोबाइल एफोर्ट नहीं कर पाते को टारगेट कर लाया गया है। इस फोन में एक गोल कैमरा मॉड्यूल के साथ एक इन-फैशन बॉक्सी डिजाइन और एक हाई परफॉरमेंस बजट रेंज प्रोसेसर है। फोन में 50MP का कैमरा है जिससे शानदार तस्वीरें क्लिक करी जा सकेंगी।

Lava Yuva 5G की कीमत और उपलब्धता
लावा ने इस फोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है:
>पहला : 4GB रैम + 64GB स्टोरेज: 9,499 रुपये
>दूसरा : 4GB रैम + 128GB स्टोरेज: 9,999 रुपये

Lava Yuva 5G के अन्य  फीचर्स 
> कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें पोर्ट्रेट, स्लो मोशन, टाइमलैप्स, ऑडियो नोट, मोशन फोटो, अल्ट्रा-रिज़ॉल्यूशन, ब्यूटी, एचडीआर, नाइट, एआई, प्रो, पैनोरमा जैसे फीचर के साथ आता है।

Exit mobile version