रायपुर: प्रदेश में अन्य राज्यों की तरह देश का एक प्रमुख एथेनॉल उत्पादक राज्य बनने की राह पर है। केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकार ने प्रदेश में एथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा दिया है। राज्य के बेमेतरा में लगभग 11 एथेनॉल प्लांट स्थापित करने की योजना बनाई गई है। यह प्लांट स्थापित होने के बाद हजारों लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। इनमें से 3 एथेनॉल फैक्ट्री का काम शुरू हो गया है। नवंबर से पथर्रा के एथेनॉल प्लांट में उत्पादन भी शुरू हो जाएगा।
इस परियोजना के शुरू होने से न सिर्फ हजारों स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खुलेंगे, बल्कि पराली जलाने और धान खरीदी के बाद चावल उठाव की समस्या का भी ठोस निराकरण होगा। बेमेतरा के पथर्रा और रांका गांव में एथेनॉल प्लांट का काम तेजी से चल रहा है। पथर्रा गांव में फैक्ट्री का काम 90 फीसदी से अधिक पूरा हो चुका है। पथर्रा में लग रहे प्लांट में उच्च तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। और साथ ही डाइजेस्टर सिस्टम स्थापित किया गया है।