spot_img
HomeChhattisgarhcg cm jandarshan- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय करेंगे साप्ताहिक ‘जनदर्शन’ 27...

cg cm jandarshan- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय करेंगे साप्ताहिक ‘जनदर्शन’ 27 जून से होगा शुरू

- विज्ञापन -spot_img

मुख्यमंत्री निवास में अब प्रत्येक सप्ताह गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक आयोजित होगा cg cm jandarshan

बता दे कि छत्तीसगढ़ में इन छः महीने में साय सरकार ने अपना पदभार संभालने के बाद मोदी की गारंटी के अंतर्गत कई सारी वादों को पूरा कर चुका है अब राज्य के जनता के बीच उनकी समस्याओं को सुनने और उसे हल करने के लिए कार्यक्रम ‘जनदर्शन’ 27 जून से शुरू हो रहा है। यह कार्यक्रम हर गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक आयोजित किया जाएगा। cg cm jandarshan मुख्यमंत्री के इस जनदर्शन कार्यक्रम में जन सरोकारों की बातें होंगी। साय जनदर्शन में समस्याओं को सुनकर उसका यथोचित निराकरण भी करेंगे। इसके साथ ही जनता के सुझाव, शासकीय योजनाओं की उन तक पहुंच की जानकारी आदि भी इस माध्यम से प्राप्त करेंगे।

CM JANDARSHAN PROGRAM

cg cm jandarshan में आमजन सीधे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्या से अवगत करा सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय वहीं पर समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी करेंगे।
cg cm jandarshan को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। बता दे कि इस जनदर्शन से राज्य सरकार के सबसे बड़ा जनसरोकार होता हैं, जिससे वो सीधे राज्य के जनता से जुड़ते और उनका जायजा लेते हैं।

- विज्ञापन -spot_img

FOLLOW US

डेली न्यूज़ अपडेट के लिए अभी जुड़े हमारे सोशल मीडिया ग्रुप से ऊपर फेसबुक व्हाटस्प या इन्स्टाग्राम को क्लिक करे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular