Site icon NaiPrabhat

cg cm jandarshan- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय करेंगे साप्ताहिक ‘जनदर्शन’ 27 जून से होगा शुरू

मुख्यमंत्री निवास में अब प्रत्येक सप्ताह गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक आयोजित होगा cg cm jandarshan

बता दे कि छत्तीसगढ़ में इन छः महीने में साय सरकार ने अपना पदभार संभालने के बाद मोदी की गारंटी के अंतर्गत कई सारी वादों को पूरा कर चुका है अब राज्य के जनता के बीच उनकी समस्याओं को सुनने और उसे हल करने के लिए कार्यक्रम ‘जनदर्शन’ 27 जून से शुरू हो रहा है। यह कार्यक्रम हर गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक आयोजित किया जाएगा। cg cm jandarshan मुख्यमंत्री के इस जनदर्शन कार्यक्रम में जन सरोकारों की बातें होंगी। साय जनदर्शन में समस्याओं को सुनकर उसका यथोचित निराकरण भी करेंगे। इसके साथ ही जनता के सुझाव, शासकीय योजनाओं की उन तक पहुंच की जानकारी आदि भी इस माध्यम से प्राप्त करेंगे।

cg cm jandarshan में आमजन सीधे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्या से अवगत करा सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय वहीं पर समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी करेंगे।
cg cm jandarshan को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। बता दे कि इस जनदर्शन से राज्य सरकार के सबसे बड़ा जनसरोकार होता हैं, जिससे वो सीधे राज्य के जनता से जुड़ते और उनका जायजा लेते हैं।

Exit mobile version