Cg Mahtari Vandan Yojana: राज्य सरकार की महत्वकांक्षी Cg Mahtari Vandan Yojana प्रदेश की महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना का मूल उद्देश्य अब कारगर होता दिखाई दे रहा है। रायपुर की श्रीमती लक्ष्मी फुटान ने सपना संजोया था, जिसे अपनी आर्थिक तंगहाली की वजह से पूरा नहीं कर पाई थी, महतारी वंदन योजना से उनके जीवन में बड़ा परिवर्तन आया है।
Cg Mahtari Vandan Yojana
ऐसी ही कुछ कहानी श्रीमती लक्ष्मी की हैं जो घर का कामकाज संभालती है। उनके पति गोपाल फुटान रोजी-मजदूरी करते है और परिवार का पालन पोषण करते हैं। श्रीमती लक्ष्मी बताती हैं कि पति की कमाई से घरेलु खर्च तो चल जाता हैं पर घर में और छोटी-मोटी जरूरतें की चीजों को खरीदने में काफी परेशानी उठानी पड़ती थी । अब उन जरूरतों को वह Cg Mahtari Vandan Yojana से मिली राशि से पूरा कर रही हैं और बचत भी कर रही है। साथ ही साथ
मुझे बहुत खुशी होती है कि घर बैठे इतनी राशि मिल रही है। जिससे वर्तमान में बच्चो की पढ़ाई में आने वाली छोटी खर्च की भी चिंता नहीं हों रही, मुझे पहले लगता था कि मैं भी थोड़ा आर्थिक रूप से मजबूत होने के लिए कुछ काम करूं, पर राज्य सरकार की Cg Mahtari Vandan Yojana से राशि प्रतिमाह मिल जाती है, उस पैसे की बचत कर बच्चों का भविष्य भी सुरक्षित कर रही हूं। साथ ही अब घर की छोटी-मोटी चीजों को खरीदने के लिए पति को और ज्यादा परेशान नहीं करती साथ ही उनसे एक्स्ट्रा खर्च के लिए मुझे और पैसे मांगने की जरूरत नहीं पड़ती है। कुछ घरेलु खर्च होता है तो खुद पूरा कर लेती है। अब पैसों के लिए दूसरे के सामने हाथ फैलाना नहीं पड़ता है।
मैं राज्य को धन्यवाद करती हूं की मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने महिलाओं के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। मेरे जैसे लाखों महिलाओं को अपने सपने पूरे करने के अवसर मिल रहें है। वे यह भी बताती है कि खान-पान भी बेहतर होता जा रहा है। राशन और घर की अन्य चीजें भी खरीदने के लिए कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। अब सशक्त होने का अवसर प्राप्त हुआ है और बेहतर पोषण से जीवन भी बेहतर होगा और परिवार भी स्वस्थ रहने के साथ खुशहाल भी रहेगा। जीवन में उत्तरोतर विकास से समृद्धि भी आएगी। उल्लेखनीय है कि Cg Mahtari Vandan Yojana के तहत राज्य में विवाहित महिलाओं को 1,000 रुपए प्रतिमाह (कुल 12,000 रुपए सालाना) वित्तीय सहायता दी जा रही है, जो प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से प्रतिमाह सीधे उनके बैंक खातों में जमा हो जाती है।
इसे भी पढ़े:
रायपुर के केन्द्रीय जेल में बंदी कैदियों को सीसीटीवी इंस्टालेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम |
साथ ही राज्य सरकार की यह प्रयास आने वाले 5 वर्षों में राज्य की GDP को दोगुना करने का होगा। इसी लिए राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बजट में Cg Mahtari Vandan Yojana के लिए 3,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। 10 मार्च से प्रथम किश्त महिलाओं के बैंक खाते में भेजने से प्रारंभ हुई बता दें कि महतारी वंदन योजना में रायपुर जिले के कुल 5 लाख 29 हज़ार 75 हितग्राहियों को महतारी वंदन योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है, जिनको जून माह में चतुर्थ किस्त के रूप में 50 करोड़ 93 लाख 36 हज़ार 9 सौ रुपए महिलाओं के बैंक खाते में ज़ारी किए गए हैं।