- Bageshwar Baba Katha In Chhattisgarh: बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों छत्तीसगढ़ में हैं। छत्तीसगढ़ में उनकी कथा चल रही है। इस दौरान 11 परिवारों को वह सनातन धर्म में
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छत्तीसगढ़ में 11 आदिवासी परिवारों की घर वापसी कराई है। कथा स्थल पर आकर इन परिवारों ने फिर से सनातन धर्म को अपनाया है। इन परिवार की वापसी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के शिष्य प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कराई है। इस दौरा बागेश्वर बाबा ने कहा कि हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। 200 जिलों की डेमोग्राफी देश में बदल गई है। यहां हिंदू अल्पसंख्यक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी हिंदुओं को एक होना पड़ेगा।
सीएम विष्णुदेव साय से भी मुलाकात की
इसके साथ ही बागेश्वर बाबा ने छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय से भी जाकर मुलाकात की है। उस दौरान सीएम ने खुद ही उनका स्वागत किया है। वहीं, बागेश्वर बाबा ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया है। मुलाकात के दौरान कई विषयों पर दोनों में बातचीत हुई है।
दरअसल, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जल्द ही पद यात्रा निकालने वाले हैं। इससे पहले उनके अंदाज बदले दिख रहे हैं। आदिवासी और आर्थिक रूप से कमजोर हिंदुओं को वह संगठित करने में जुटे हैं। साथ ही उनके करीब भी जा रहे हैं। उन्हें एहसास दिला रहे हैं कि हम सब एक हैं। वह धाम के आसपास स्थित आदिवासी गांवों में भी जाते हैं। साथ ही वहां लोगों से मिलकर बातें करते हैं। साथ ही हिंदू धर्म के मुद्दे पर वह मुखकर होकर अपनी बात रख रहे हैं। हाल ही में उन्होंने महाकुंभ पर भी बयान दिया था।