परम पूज्य बाबा गुरुघासीदास जी के जन्मजयंती पर ग्राम गोंडखाम्ही से रामहेपुर लोरमी निकलने वाला भव्य शोभायात्रा इस वर्ष नहीं निकाला जाएगा।।
हमारे समाज के नौजवान भाई समाज के हक अधिकार के लिए जेल में बंद हैं इसलिए हम उनके सम्मान में इस वर्ष बाबा गुरुघासीदास जी के जन्मजयंती पर प्रत्येक वर्ष निकलने वाला भव्य शोभायात्रा का आयोजन इस वर्ष हमारे द्वारा नहीं किया जाएगा परम् पूज्य बाबा गुरुघासीदास जी के जन्मजयंती गुरु प्रकाश पर्व पर युवा मंडल के द्वारा हमारे समाज के नौजवान साथी भाइयो के परिवार की खुशहाली एवम उनके सुखद स्वास्थ के कामना के लिए ग्राम गोंडखाम्ही में बाबा गुरुघासीदास जी के मंदिर के पास 2100 दीप प्रज्ज्वलित कर जन्मजयंती मनाया जाएगा ।।
जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं ।।
समय शाम—5:30बजे
दिनांक—18-12-2024
दिन—बुधवार
कार्यक्रम स्थल— परम् पूज्य बाबा गुरुघासीदास जी के मंदिर के पास ग्राम गोंडखाम्ही ।।