Site icon NaiPrabhat

International Yoga Days- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का महत्व जानें कब और क्यों मनाएं जाते हैं

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Days):अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन योग के महत्व को जागरूक करने और लोगों को इसे अपने जीवन में शामिल करने के लिए प्रेरित करने का उद्देश्य रखता है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस क्यों मनाया जाता हैं

International Yoga Days को मनाया जाने का मुख्य कारण यह है कि योग का आधुनिक जीवन में महत्व होने की जागरूकता बढ़ाना। योग का अनुभव और अध्ययन विश्व भर में बढ़ रहा है, और इसे स्वास्थ्य और संतुलन के लिए एक महत्वपूर्ण उपाय के रूप में माना जाता है। योग दिवस के माध्यम से लोगों को योग के लाभों के बारे में जानकारी मिलती है और वे इसे अपने जीवन में शामिल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:
रायपुर के केन्द्रीय जेल में बंदी कैदियों को सीसीटीवी इंस्टालेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम

इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य के प्रत्येक जिलों में भी International Yoga Days का आयोजन राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा

राज्य सरकार द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून 2024 को दशम् अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कराये जाने हेतु दिशा-निर्देश प्रत्येक जिला प्रशासन को राज्य शासन से प्राप्त हुए हैं, जिसके तहत राज्य के अंतर्गत समस्त ग्राम स्तर, जनपद स्तर तथा जिला स्तर पर वृहत रूप से International Yoga Days का आयोजन किया जाना है। 21 जून 2024 को योग दिवस का आयोजन जिला स्तरीय सभी विभागों को आपसी समन्वय करते हुए विभागीय प्रशिक्षित योग शिक्षकों से योगाभ्यास कराते हुए, तथा कम से कम 500 व्यक्तियों को योगाभ्यास में सम्मिलित कराया जाये यह आदेशित किया गया हैं। साथ ही इसे सर्व प्राथमिकता देंने के लिए भी सर्व जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारियों को आदेशित किया गया हैं।

Exit mobile version