spot_img
Homeअंतर्राष्ट्रीयराजस्थान के उदयपुर से इकबाल ने बनाई दुनिया की सबसे छोटी...

राजस्थान के उदयपुर से इकबाल ने बनाई दुनिया की सबसे छोटी 3 टी-20 ट्रॉफियां, अब तक 100 वर्ल्ड रिकॉर्ड

- विज्ञापन -spot_img

T-20 ट्रॉफियां : फिर एक बार चर्चा में सूक्ष्म कलाकार इकबाल सक्का (Iqbal Sakka) ने नायाब चीज बनाई है, बता दे की सक्का ने अब तक अपने नाम 100 वर्ल्ड रिकॉर्ड (World records) बना चुके है कुछ दिन पहले भी विश्विव तम्श्वबाकू दिवस के दिन भी उन्होंने दुनिया की सबसे छोटी सिगरेट और कंकाल बनाई थी जिसमे उन्होंने नशा ना करने की संदेश भी लोगो को दिया था अब वह  एक नया रिकॉर्सड अपने नाम कर लिया है उन्होंने सबसे छोटी 3 ट्रॉफी बनाई हैं.  यह ट्राफी सोने से निर्मित है इन्हे  इकबाल T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को देना चाहते हैं. उन्होंने सोने की 4  मिलीमीटर आकार की 3 टी -20 वर्ड कप ट्रॉफियां तैयार की हैं, जिनका वजन जानकर आपको हैरान कर देगी वह  मात्र 0.500 मिलीग्राम का है।

इस वर्ड रिकॉर्ड कलाकृतियों को बनाने में इकबाल सक्का को 7 दिन का समय लगा है, जिसमें विकेट, बॉल और स्टैंड लेंस की मदद से स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं. इतना ही नहीं  इकबाल अब तक 100 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं, जो गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स, यूनिक वर्ल्ड रिकार्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स, वर्ल्ड अमेजिंग विश्व रिकार्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स के सुनहरे पल में उनका नाम  दर्ज हैं। 
प्रधान मंत्री और  खेल मंत्रालय को भी लिखा खत
क्रिकेट मैदान में सजी हुई सोने की प्रथम ट्रॉफी को इकबाल विजेता टीम को और 2री ट्रॉफी को जो सबसे ज्यादा  रन बनाने वाले खिलाड़ी को और 3री ट्रॉफी सबसे ज्यादा  विकेट लेने वाले खिलाड़ी को भारत सरकार की तरफ से भेंट करना चाहते हैं. इसके लिए सक्का ने देश के प्रधानमंत्री और खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय क्रिकेट बोर्ड को अपने  पत्र के माध्यम से अवगत कराया है।
इकबाल सक्का ने भारत की जीत के लिए की विशेष प्रार्थना
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज व अमेरिका की मेजबानी में होने जा रहे 1 जून 2024 से ICC T20 क्रिकेट विश्व कप मैच सीरीज में सुपर टीम के रूप में भारत की जीत दर्ज हो।
कुछ दिनों पहले भी की थी कलाकृति 
इन्होने हाल में  विश्व तम्बाकू दिवस में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था ।
उनके द्वारा निर्मित विश्व का सबसे छोटा ऐस्ट्रे 7 मिली मीटर का है. वहीं इसकी ऊंचाई 4 मिली मीटर और 7 मिली मीटर के ऊंचाई कंकाल के साथ 5 मिली मीटर का सिगरेट बनाया है. धूम्रपान छोड़ने का सन्देश देने वाली इन कलाकृती को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने पर अपने USA के कार्यालय से गोल्डन बुक के प्रबंधक मिस्टर माइकल वनडेन चेयर ने डॉक्टर इकबाल को प्रमाण पत्र के साथ 5 वाहन स्टीकर, टी-शर्ट और बैच, भेजे जो की बहोत प्रशंसनीय था ।
- विज्ञापन -spot_img

FOLLOW US

डेली न्यूज़ अपडेट के लिए अभी जुड़े हमारे सोशल मीडिया ग्रुप से ऊपर फेसबुक व्हाटस्प या इन्स्टाग्राम को क्लिक करे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular