Site icon NaiPrabhat

कबीरधाम जिले के कुकदुर थाना के अंतर्गत बहपाली के मृतक परिवारों को सरकार के द्वारा सहायत राशि

कबीरधाम जिले में हुए सड़क हादसे में तेंदू पत्ता संग्रहको की मृतकों की संख्या 19 हो गई हैं। 3 लोग घायल हैं।

दुःख की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ शासन पीड़ित परिवारजनों के साथ पूरी तरह खड़ा है। हमनें मृतकों के परिजनों को 5 लाख और इस हादसे में घायल हुए लोगों को 50 हज़ार की सहायता राशि देने का निर्णय लिया है। यह राशि प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी सहायता एवं बीमा आदि से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त है।

प्रशासन को यह भी निर्देश दिया गया है कि सड़क सुरक्षा के प्रति अतिरिक्त सावधानी बरती जाये। ऐसे हादसे रोकने के हरसंभव उपाय होने चाहिये। साथ ही परिवार को विभाग के द्वारा दिए जाने वाली बीमित राशि और अन्य बीमित राशि परिवार को अलग से दिया जाएगा ।

Exit mobile version