पंडरिया आवास प्लस सर्वेक्षण विशेष पखवाड़ा : “मोर दुवार साय सरकार” आवास प्लस सर्वेक्षण विशेष पखवाड़ा
की कड़ी को आगे बढ़ाते हुवे आज जिला पंचायत सभापति एवं पूर्व अध्यक्ष श्री रामकुमार भट्ट द्वारा अपने क्षेत्र क्रमांक 3 अंतर्गत “मोर दुआर साय सरकार” आवास प्लस विशेष पखवाड़ा में ग्राम पंचायत ओडाडबरी एवं सुकलीगोविंद में आवास प्लस सर्वे 2.0 में हितग्राही के स्वयं घर जाकर सर्वे कार्य किया गया।
बता दे की श्री रामकुमार भट्ट द्वारा ग्राम पंचायत में सभी पात्र हितग्राही का सर्वे करते हुए ग्राम पंचायत में पारदर्शिता रखने की सलाह दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्री सुखचंद भास्कर ,श्री सेवा राम कुर्रे जी, विकासखंड समन्वयक आवास योजना(जनपद पंचायत पंडरिया) व ग्राम पंचायत सरपंच रोजगार सहायक साथ ही इस विशेष पखवाड़े में ग्राम के ग्रामीण जन उपस्थित रहे। और सरकार की इस हितग्राही मूलक योजना को सफल बनाने के लिए लोगों के घरों तक पहुच कर उनका सर्वेक्षण का कार्य पुरे प्रदेश में जिला से लेकर जनपद और ग्राम पंचायत तक सभी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि “मोर दुवार साय सरकार” की महतवपूर्ण आवास प्लस सर्वेक्षण विशेष पखवाड़ा को सफल बना रहे है |