रायपुर(Narayanpur Naksali Kand) : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज 4थी बटालियन माना पहुंचकर गत दिवस Narayanpur Naksali Kand में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवान श्री नितेश एक्का के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कंधा देकर ससम्मान जवान को गृह ग्राम जशपुर जिले के चिरईडांड के लिए रवाना किया।
रायपुर के केन्द्रीय जेल में बंदी कैदियों को सीसीटीवी इंस्टालेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि Narayanpur Naksali Kand के अबूझमाड़ क्षेत्र में मुठभेड़ में हमारे वीर जवान ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। हमने जैसे ही हमारी सरकार बनी है तब से हमने नक्सलियों के खिलाफ अपनी लड़ाई तेज कर दी है, और हम निर्णायक लड़ाई लड़ रहे है। राज्य सरकार ने कहा कि हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी और हम क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए संकल्पित है।
मुख्यमंत्री साय ने Narayanpur Naksali Kand में शहीद जवान श्री नितेश एक्का के परिजनों से मुलाकात कर उनके साथ इस दुख की घड़ी में उनका हिम्मत बढ़ाया और उसे सांत्वना दिया।
गौरतलब है कि STF के शहीद आरक्षक श्री नितेश एक्का जशपुर जिले के रहने वाले थे। पिछले 12 जून को नारायणपुर जिले के फरसबेड़ा-धुरबेड़ा क्षेत्र में DRG, STF और BSF का संयुक्त बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुआ था। अभियान के दौरान 15 जून को नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और जवाबी कार्यवाही में हमारे जवानों ने 08 माओवादियों को मार गिराया। इस दौरान सुरक्षाबल के दो जवान घायल हुए और एक जवान शहीद हो गया।
शहिद जवान को पुष्पचक्र अर्पित श्रद्धांजलि देने विधायक श्री मोतीलाल साहू, DGP श्री अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव गृह श्री मनोज कुमार पिंगुआ, ADG श्री प्रदीप गुप्ता, श्री हिमांशु गुप्ता, संभाग आयुक्त श्री संजय अलंग सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और शहीद जवान के परिजन मौजूद थे।