Pradhan Mantri Awas Yojna Gramin Kabirdham,PANDARIYA(CG): महल हो या झोपड़ी अपना घर अपना होता है, हर व्यक्ति का एक सपना होता है कि छांव के लिए उसका एक खुद का घर हो। इसी सपने को सरकार द्वारा साकार किया जा रहा है। समाज के आर्थिक रूप से कमजोर तबके की भलाई के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित की गयी है। इस योजना से जरूरत मंद लोगो को आवास भी स्वीकृत किये जा रहे है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से जिले के गरीब परिवारों का सपना पूरा हो रहा है। ऐसे ही कबीरधाम जिले के जनपद पंचायत पंडरिया की ग्राम पंचायत सराइसेत(आश्रित ग्राम सन कपाट) की निवासी लक्ष्मी बाई की पक्का मकान बनाने का सपना पूरा हुआ और कच्चे मकान में होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिली। अब उनका स्वयं का मकान बनाने का सपना पूरा हुआ, अब वे और उनका परिवार पक्के मकान में सुकून से रहते हैं।

उन्होंने बताया कि उनके तीन लड़के और दो लड़कीया थी जिनकी शादी मेहनत करके की,और वो बहोत दिनों से अपने बच्चों के साथ अपनी मायके में अपनी भाइयों के पास बगल में रहती थी, सभी बच्चों की पालन – पोषण की जिम्मेदारी उनके ऊपर है तथा पति का देहांत हो चुका है। पति की मृत्यु के बाद परिवार की भरण-पोषण करने में कई प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। अपने परिवार का जीवन-यापन के लिए वह मजदूरी का कार्य करती है। उन्होंने बताया कि पूर्व में उनका परिवार कच्चे मकान में रहते थे, कच्चे मकान में रहना बहुत ही मुश्किल हो गया था। बरसात के मौसम में छप्पर व दीवारों में रिसाव से पानी भी टपकता था।
उन्होंने बताया कि तब ग्राम पंचायत में ग्रामसभा के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास के लिए उनको पात्र कर प्राथमिकता दिया गया जिससे उसे अपना सपनों का आशियाना अपना खुद का पक्का मकान मिल पाया, आवास स्वीकृत होने के बाद मकान निर्माण से लेकर पूर्ण होने तक ग्राम पंचायत व जनपद पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान किया गया।
लक्ष्मी ने बताया- अब पक्का मकान बन गया है, मकान बनने के बाद मेरे बच्चों की भविष्य की सबसे बड़ी चिंता दूर हो गयी है। मैंने कभी सपने में नही सोचा था कि मैं कभी जीवन में पक्का मकान बना भी पाऊंगी। पक्का आवास बनने से मेरा परिवार बहुत खुश है और सुरक्षित महसूस कर रहे हैं तथा जीवन बहुत अच्छे से गुजर रहा है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम जैसे बेसहारों का सहारा बन गई है प्रधानमंत्री आवास योजना।