राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला रायपुर अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती का परीक्षा, शेड्यूल जारी
रायपुर दिनांक 06.10.2023 द्वारा राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, रायपुर हेतु वाहन चालक, भृत्य, प्रयोगशाला परिचारक तथा विसरा कटर के कुल 17 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है। जिसकी परीक्षा, शेड्यूल अनुसार दिनांक 07.06.2024 एवं 08.06.2024 को होना निर्धारित है। जिसका शेड्यूल निम्नानुसार है :-
स. क्र. पदनाम परीक्षा दिनांक समय
1 भृत्य 07.06.2024 07.00 से 09:00 बजे पूर्वान्ह
2 प्रयोगशाला परिचारक 07.06.2024 10:00 से 12:00 बजे पूर्वान्ह
3 विसरा कटर 07.06.2024 01:00 से 03:00 बजे अपरान्ह
4 वाहन चालक 08.06.2024 01:00 से 03:00 बजे अपरान्ह
टीप :- 1. अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने हेतु लिंक पृथक से विभाग के वेबसाईट पर जारी किया जावेगा। अभ्यर्थी समय-समय पर विभाग के वेबसाईट https://fsl.cg.nic.in का अवलोकन करने का कष्ट करें। 2. जगदलपुर, बस्तर संभाग में अल्प संख्या में आवेदन प्राप्त होने के कारण बस्तर संभाग के अभ्यर्थियों हेतु परीक्षा केन्द्र रायपुर निर्धारित किया गया है।