Site icon NaiPrabhat

West Bengal Train Accident:पश्चिम बंगाल में दर्दनाक ट्रेन हादसा

West Bengal Train Accident:  पश्चिम बंगाल के न्‍यू जलपाईगुड़ी में एक दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ है, जिसमें अभी तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं. भारतीय रेलवे की ओर से सबसे सस्‍ता बीमा कवर दिया जाता है. आइए जानते हैं पूरी इस घटना से जुड़ी सारी जानकारियां।

वेस्ट बंगाल के न्‍यू जलपाईगुड़ी में एक बड़ा रेलवे हादसा (Train Accident West Bengal) हुआ है. मिली जानकारी अनुसार एक मालगाड़ी ने सियालदाह जाने वाली रेल कंचनाजंगा एक्‍सप्रेस (Kanchanjunga Express) को पीछे से टक्‍कर मार दी. टक्‍कर इतनी जबरदस्‍त रही कि बोगियां एक दूसरे के ऊपर चढ़ गईं. अभी तक इस हादसे में 8 लोगों की मौत, जबकि 25 लोगों के घायल होने की खबर है. मौके पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव बाइक से घटना स्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया ।

हम सभी जानते हैं कि हादसे में किसी के मौत की कीमत नहीं लगाई जा सकती है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि ट्रेन का  टिकट बुक करने के दौरान भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी IRCTC की ओर से यात्रियों का बीमा कवर भी किया जाता है? इसके तहत यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना में मृत के परिवार जनों को 10 लाख रुपये तक का कवर दिए जाने का प्रावधान होता है. यह नियम तब ज्यादा सरकार की ध्यान में आया जब ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे हुवे उसके बाद ट्रेन यात्रा की बीमा के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया था।

Exit mobile version