Site icon NaiPrabhat

विश्व तम्बाकू दिवस के माध्यम से कैंसर को रोकने और जन जागरूकता अभियान

विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day): यह जागरूकता दिवस  हर साल 31 मई को मनाया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले नुकसानों के बारे में जागरूकता फैलाना है। इस दिन की स्थापना विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 1987 में की थी। World No Tobacco Day दिवस के अंतर्गत लोगों को तंबाकू उत्पादों के हानिकारक प्रभावों से बचने के लिए अवसर प्राप्त होता है, साथ ही सरकारों को नियमों और नियंत्रण के माध्यम से तंबाकू उत्पादों के प्रभावी निषेध के लिए अधिक कठोर उपाय अपनाने की आवश्यकता को याद दिलाया जाता है।

विश्व तम्बाकू दिवस में प्रशासन का प्रयास:

विश्व तम्बाकू दिवस के प्रति जनमानस की सोच :

विश्व तम्बाकू दिवस में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम हुआ दर्ज
राजस्थान उदयपुर के इकबाल द्वारा निर्मित विश्व का सबसे छोटा ऐस्ट्रे 7 मिली मीटर का है. वहीं इसकी ऊंचाई 4 मिली मीटर और 7 मिली मीटर के ऊंचाई कंकाल के साथ 5 मिली मीटर का सिगरेट बनाया है. आश्चर्य की बात ये है कि वे सभी कालाकृत्य सोने की बनी हैं जीनका वजन 500 मिली ग्राम का है. धूम्रपान छोड़ने का सन्देश देने वाली इन कलाकृती को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने पर अपने USA के  कार्यालय से गोल्डन बुक के प्रबंधक मिस्टर माइकल वनडेन चेयर ने डॉक्टर इकबाल को प्रमाण पत्र के साथ पांच वाहन स्टीकर, टी-शर्ट और बैच, भेजे जो की बहोत प्रशंसनीय हैं । .

Exit mobile version