spot_img
HomeChhattisgarhकबीरधाम जिले में हितग्राही आज करेंगे सामूहिक गृह प्रवेश जिले के पंडरिया...

कबीरधाम जिले में हितग्राही आज करेंगे सामूहिक गृह प्रवेश जिले के पंडरिया ब्लाक में 3341 आवासों का भव्य गृह प्रवेश

- विज्ञापन -spot_img

कबीरधाम(पंडरिया) प्रधान मंत्री आवास(ग्रामीण) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिलासपुर जिले के मोहभट्ठा मे आयोजित कार्यक्रम मे महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे । इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 3 लाख से अधिक हितग्राहियों का भव्य  गृह प्रवेश होगा जिसमें से  कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लाक में 3341 हितग्राही शामिल हैं।

जिला पंचायत के सीईओ अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण नया रायपुर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सांकेतिक गृह प्रवेश कराया जाएगा, जहां से वह प्रतीकात्मक रूप से 3 लाख हितग्राहियो के सामूहिक गृह प्रवेश के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इस दौरान सभी नवनिर्मित घरों में रंगोली, साज -सज्जा, दीप प्रज्ज्वलित कर पारंपरिक रीति रिवाजों से गृह प्रवेश कराया जाएगा। इस अवसर पर हितग्राहियों को यथासंभव आभार पत्र, खुशियों की चाबी या स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा।

इसी कड़ी में कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लाक में भी नवनिर्मित आवासों का  गृह प्रवेश का कार्यक्रम किया  जा रहा हैं 

गौरतलब है कि आज हिंदू नव वर्ष के अवसर पर राज्य में सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत दिसंबर 2023 से अब तक राज्य में 3 लाख से अधिक पक्के आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है जिसमे से कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लाक में 3341 आवासों  का निर्माण पूर्ण कराया गया है।

 

- विज्ञापन -spot_img

FOLLOW US

डेली न्यूज़ अपडेट के लिए अभी जुड़े हमारे सोशल मीडिया ग्रुप से ऊपर फेसबुक व्हाटस्प या इन्स्टाग्राम को क्लिक करे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular